-
Advertisement
Beating | Father in law | Breaking
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में खेतों से बंदर भगाने को लेकर ससुर ने अपनी बहू और पोतियों की डंडे से पिटाई कर दी। मामला नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पुंदर के वार्ड-5 का है। सूजनता के रहने वाले पृथी सिंह ने बहू को खेतों से बंदर भगाने को कहा लेकि बहू ने आपरेशन होने के कारण बंदर भगाने के इनकार कर दिया। ये सुनते ही ससुर बांस के डंडे से अपनी ही बहू की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही बाद में छोटी-छोटी पोतियों पर भी डंडे बरसाए। मारपीट के बाद अब बहू ने ससुर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है.