- Advertisement -
मैसूर। हेयर स्टाइल चेंज करवाना आजकल आम बात है। फर्क बस इस बात का है कि आप कहां हेयर स्टाइल चेंज करवा रहे हैं और वहां के वर्कर कितने कुशल हैं। मैसूर की एक स्टूडेंट ने ब्यूटी पार्लर में अपना हेयर स्टाइल बदलवाया। फिर उसके बाल इस कदर झड़ने लगे कि गंजेपन के डर से उसने खुदकुशी कर ली।
बीबीए की स्टूडेंट नेहा गंगमा ने सोचा था कि वह किसी घाट पर बालों का दान कर गंजी हो जाएगी, लेकिन उसने नदी में कूदकर अपनी जान ही दे दी। अब उसके माता-पिता ने पार्लर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। नेहा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। नेहा मैसूर स्थित अपने पीजी के घर से 28 अगस्त से लापता थी। एक सितंबर को पुलिस को उसकी बॉडी मिली। नेहा के परिवारजनों का कहना है कि नेहा के बालों की ट्रीटमेंट के लिए ब्यूटी पार्लर ने जो केमिकल इस्तेमाल किया था, उसी के कारण नेहा को बाल झड़ने की समस्या पैदा हुई।
- Advertisement -