-
Advertisement

BJP का महाधरना: सरकार के खिलाफ नारेबाजी -बैरिकेड तोड़ने का प्रयास, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
Himachal BJP Protest : हिमाचल में बजट सत्र के दौरान (BJP) बीजेपी आज विधानसभा के बाहर महाधरना (Dharana) का आयोजन किया। चौड़ा मैदान में इस धरने में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कार्यकर्ता पहुंचे, इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी हुुई।
शिमला में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरना खत्म होने के ऐलान के बाद कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की हो गई….@rajeevbindal @jairamthakurbjp @karanbjphp pic.twitter.com/cMMKg3MHvp
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) March 27, 2025
चौड़ा मैदान में प्रदर्शन के बाद जब बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड्स को धक्का देकर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कुछ बैरिकेड्स पर चढ़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफल नहीं रहे। इस दौरान जमकर धक्कामुक्की हुई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की, जिसमें प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
हर तरफ़ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला
प्रदेश सरकार की अराजकता और माफियाराज के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार माफियाराज और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में जकड़ गई है। प्रदेश में हर तरफ़ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार के संरक्षण में प्रदेश में माफ़ियाराज फल फूल रहा है। आज तक भ्रष्टाचार को सरकार से इस तरह से संरक्षण नहीं मिला है। आज जो हो रहा है वह न प्रदेश में पहले कभी हुआ है और न ही देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप है। प्रदेश में वन माफिया लाखों पेड़ो की कटान कर रहा है और सरकार उस पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है। साथ ही सरकार में मित्रों का जो बोलबाला है वह प्रदेश के हितों पर भारी पड़ रहा है। अब उसमें अफसरशाही भी शामिल हो गई है। जिसकी वजह से विमल नेगी जैसे ईमानदार, कर्मठ और सुलझे हुए अधिकारी आज हमारे बीच नहीं हैं। सुक्खू सरकार प्रदेश मित्र सरकार होने के बजाय मित्रमंडली हितैषी सरकार है। जो झूठ के भरोसे सत्ता में आई और झूठ और महा झूठ के भरोसे सत्ता में बनी रहना चाहती है।
भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कुशासन ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। सरकार ने मात्र दो साल चार महीने में प्रदेश को 32,000 करोड़ के नए कर्ज के बोझ तले दबा दिया, जिससे कुल कर्ज 1,03,000 करोड़ तक पहुंच गया है। सरकार की लूट और भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त हो गए और महंगाई चरम पर पहुंच गई।
है। बीजेपी का दावा है कि इसमें प्रदेशभर के 10 हजार पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके माध्यम से कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उठाया जाएगा। इस महाधरना में कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। बीजेपी का ये प्रदर्शन विधानसभा के बाहर होना है। इसके लिए सभी पार्टी नेता-कार्यकर्ता चौड़ा मैदान में डटेंगे। धरने से पहले सुबह-सवेरे नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल तैयारियों का जायजा लेने धरना स्थल पर पहुंचे।
बीजेपी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था,चिट्टा, खनन माफिया आदि को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इन्हीं सब मसलों को लेकर बीजेपी ये प्रदर्शन कर रही है। इन दिनों हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है। इसी दौरान बीजेपी हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt)को घेरना चाहती है। बीते दिनों में प्रदेश में गोलीबारी जैसी घटना व चिटृटे के बहुत सारे मामले सामने आए हैं। इस वक्त शिमला में बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- BJP आज करेगी विधानसभा का घेराव, कानून व्यवस्था,चिट्टा व खनन माफिया को संरक्षण का आरोप
-राहुल कुमार