Home » विशेष » व्यवसाय करने वालों के लिए दक्षिण मुखी प्लॉट खरीदना शुभ
व्यवसाय करने वालों के लिए दक्षिण मुखी प्लॉट खरीदना शुभ
Update: Friday, May 11, 2018 @ 9:24 AM
जब आप घर बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले प्लॉट खरीदने की बात आती है । प्लॉट पर ही घर बनता है और यह आपके लिए कितना शुभ या अशुभ ठहरता है यह प्लॉट के चयन पर निर्भर करता है। इसलिए प्लॉट खरीदने से पहले उस जगह को अच्छी तरह देखने के बाद ही फैसला करना चाहिए। किसी प्लॉट में नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा उसकी मिट्टी, आकार, दिशा एवं स्थिति पर निर्भर करता है। उसके आस-पास के छोटे-छोटे कण भी आपके जीवन में सुख-शांति का प्रवाह करते हैं। जानते हैं प्लाट खरीदने से पहले कोन सी बातों का रखना है ध्यान …

- आप जब भी कोई प्लॉट खरीद रहे हों तो उसके आस-पास श्मशान या कूड़ा एकत्रित करने वाली जगह न हो इसका ध्यान रखना चाहिए। इन दोनों जगहों पर कभी भी प्लॉट नहीं खरीदना चाहिए अन्यथा परिवार अस्वस्थ रहता है और घर में दरिद्रता का वास बढ़ता है।
- किसी भी मोहल्ले या कालोनी की मोड़ अथवा गली में प्लॉट खरीदना हानिकारक होता है। इन जगहों पर चहल-पहल होने के कारण घर की शांति भंग होती है। लेकिन व्यवसाय या किसी दुकान के लिए इन जगहों को उपयुक्त एवं शुभ माना जाता है।

- प्लॉट खरीदते समय आस-पास के क्षेत्र के साथ-साथ उसकी मिट्टी एवं जमीन के ढलान की दिशा को भी ध्यान में रखना चाहिए। किसी ज्योतिषी या वास्तुविद से जमीन के बारे में सलाह लेने के बाद ही उस पर निर्माण करना चाहिए। यदि उस जमीन पर कंटीले पेड़ हों तो उसमें घर नहीं बनाना चाहिए।
- प्लॉट के आस-पास या दक्षिण भाग में किसी भी प्रकार के जल स्रोत जैसे नदी, नाला, कुंआ या हैंडपंप नहीं होना चाहिए। इससे घर में वित्तीय हानि हो सकती है।
- व्यवसाय करने वालों के लिए दक्षिण मुखी प्लॉट खरीदना शुभ होता है। इससे आपके बिजनेस को विस्तार मिलता है एवं वित्तीय बाधाएं दूर होती हैं।
- अगर आप सामाजिक संस्था या कार्यकर्ता का काम करते हैं तो पश्चिम मुखी प्लॉट खरीदना शुभ होता है।

- विद्वानों, दार्शनिकों, पुजारियों, लेखन के क्षेत्र एवं शिक्षकों के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख वाला प्लॉट खरीदना लाभकारी होता है।
- राजनीति, प्रशासनिक अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारियों को उत्तर दिशा की ओर मुख वाले प्लॉट खरीदने से सफलता मिलती है और प्रमोशन एवं जीत प्राप्त होती है।
- सदैव उपजाऊ और हरा-भरा प्लॉट खरीदना लाभकारी होता है। प्लॉट के आस-पास स्थित नदी में पानी का प्रवाह पश्चिम से पूर्व या उत्तर की ओर है तो वह बहुत ही शुभ माना जाता है। इन जगहों पर प्लॉट खरीदने से आपको फायदा हो सकता है। यदि प्लॉट के दक्षिण दिशा में कोई नदी, नहर या नाला बहता है तो उस जमीन को खरीदने से परहेज करें अन्यथा हानि हो सकती है।
- हिल स्टेशन, पहाड़ी क्षेत्र या टीले के दक्षिण एवं पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित प्लॉट खरीदना अच्छा होता है यह आपके पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में नए आयाम और सफलता लेकर आता है।