-
Advertisement
चुनाव नतीजों से पहले प्रतिभा सिंह ने कहा,बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने चुनाव में खड़े कांग्रेस पार्टी सभी कैंडिडेट को कल आने वाले चुनाव परिणामों (Election Results) में उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ रही है और वह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें:चुनावी नतीजे आने से पहले शिमला में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 30 पदाधिकारी निष्कासित
प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है और कांग्रेस लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने जो भी वादे लोगों से किए है, उन्हें वह पूरा करेगी। जाहिर है कल यानी गुरुवार को हिमाचल में विधानसभा चुनावों का परिणाम आना है। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी व कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
स्टेट टीचर्स विभाग का गठन
प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट टीचर्स विभाग का गठन को अपनी मंजूरी दे दी है। प्रो.मोहन झारटा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है, प्रोआरपी चोपडा उपाध्यक्ष, प्रो.बीएल बिनटा व एएस गुलेरिया महासचिव , प्रो.सेवा सिंह चौहान, प्रो.रमेश चौहान व प्रो.सीता नेगी को सचिव बनाया गया है। डॉ.देवेंद्र कश्यप को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।कार्यकारिणी में प्रो एसी पाल, प्रो सुरेश कुमार, प्रो.दलीप सिंह ठाकुर, प्रो.राजेंद्र चौहान, प्रो.बी.के.बाली,प्रो.राजेंद्र शर्मा,प्रो.साधना महाजन,प्रो.कैलाश ठाकुर,प्रो.झिंगता, प्रो.सावित्री वर्मा,प्रो.एस के महाजन व प्रो.एम एस चौहान को शामिल किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group