- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र से पहले अच्छी खबर नहीं है। विधानसभा में तैनात टूरिज्म कैंटरिंग की टीम का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि मानसून सत्र से पहले सुरक्षा कर्मियों और राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल हॉलिडे होम के कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। सैंपल में कैटरिंग के लिए और रोस्टर में शामिल एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज केवल विधानसभा में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की टेस्टिंग हो रही है। इसके बाद रविवार को अगले चरण में कोरोना टेस्ट होंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 250 पुलिस और सीआईडी और 50 के लगभग कैटरिंग स्टाफ के सैंपल होटल हॉलिडे डे होम में लिए। बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 7 सितंबर से शुरू हो रहा है।
- Advertisement -