- Advertisement -
सोलन। शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सौ फीसदी सवारियों के साथ बसें चलाए जाने के आदेश तो बुधवार को ही दे दिए गए थे,लेकिन इस संबंध में आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। वहीं, इस बीच सोलन जिला के परवाणू डिपो (Parwanoo depot) की एचआरटीसी की बसों में सफर करने से पहले सवारियों को अपना पूरा ब्योरा कंडक्टर को देना होगा। उसके बाद ही इस डिपो की बस में कोई भी सवारी सफर कर सकेगी।
बताया जा रहा है कि कोरोना (Corona) महामारी के बीच एहतियात के तौर पर ये निर्णय हुआ है। यानी जो सवारी हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू से सोलन, शिमला की तरफआने वाली बस में बैठेगी,उसे अपना नाम,फोन नंबर व ट्रैवल हिस्ट्री कंडक्टर (Conductor) के पास दर्ज करवानी होगी। ऐसा इसलिए भी किया गया है,चूंकि इससे पहले इसी रूट पर बस में सफर करने वाली दो महिलाएं बाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। खैर कोई भी अगर अब इस रूट पर सफर करता है तो उसे अपना ब्योरा देना होगा।
- Advertisement -