- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के यात्रा भत्तों में बढ़ौतरी के विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। लेकिन इस बढ़ौतरी को लेकर प्रदेश में जोरदार विरोध सामने आ रहा है। इसको लेकर सुंदरनगर में भी युवाओं ने व्यंग्यात्मक तरीके से विरोध जताया। समाजसेवा में कार्य करने वाले धर्मशाला के समाजसेवी संजय शर्मा (बड़का भाऊ) की टीम के साथ सुंदरनगर के विश्राम गृह चौक से भोजपुर बाजार होते हुए प्रदेश सरकार के विधायकों के लिए भीख मांगी। इसका स्थानीय लोगों सहित सुंदरनगर बाजार के व्यपारियों ने भरपूर सहयोग किया।
- Advertisement -