हरियाणा के इस शहर में मिलीं सिर कटी 3 लाशें, तीनों महिलाओं की
Update: Friday, December 28, 2018 @ 4:11 PM
चंडीगढ़। हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार को तब
हड़कंप मच गया, जब रोहतक रोड पर
गांव खरक से कुछ दूर नहर के पास एक ड्रम में सिर कटी तीन लाशें मिलीं। तीनों लाशें महिलाओं की हैं। इन लाशों के मिलने से शहर में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने इनकी
हत्या कर लाशें ड्रम में छिपाई होंगी। सिर न होने से अभी मृतकों की पहचान भी नहीं हो पाई है।
गांव खरक के सरपंच ने पुलिस को लाशों की मौजूदगी की सूचना दी थी। खुद पुलिस भी उस समय हैरान रह गई जब पता चला कि तीनों में से किसी भी शव के सिर नहीं हैं। सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी एसआई प्रेम सिंह चौधरी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में एक शव 10 साल के करीब लड़की का है। दूसरा दो साल की बच्ची का है। एक शव 27-28 वर्षीय महिला का है। उन्होंने बताया कि फिंगर प्रिंट्स के माध्यम से लाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद पूरे जिला में हड़कंप है। पुलिस से लिए सिर कटी तीन लाशों की पहली सुलझाना बड़ी चुनौती है। पुलिस को उम्मीद है कि फिंगर प्रिंटस या किसी व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के तीन सदस्यों के गुम होने की सूचना देने के बाद ये गुत्थी सुलझ जाए।