- Advertisement -
शिमला। श्रवण दोष से पीड़ित बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण (बेरा टेस्ट) को बड़े पैमाने पर सुनिश्चित करने के लिए राज्य के जिला स्तरीय अस्पतालों में भी यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने दी। ख्य सचिव अधिकारिता, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशेष रूप से सक्षम बच्चों के ढली (शिमला)और सुंदरनगर संस्थानों द्वारा मूक, बधिर और दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार विशेष रूप से सक्षम बच्चों को श्रेष्ठ शैक्षणिक, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि ढली स्थित संस्थान के छात्रों का चिकित्सा परीक्षण इंदिरा गांधी मेडिकल शिमला में किया गया, जिसमें विभिन्न बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया। सुंदरनगर संस्थान के छात्रों का भी चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें भी आवश्यक यंत्र प्रदान किए जाएंगे। अधिकारिता, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम निदेशालय के निदेशक हंसराज चौहान ने विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए इन संस्थानों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
- Advertisement -