-
Advertisement
क्या आपको अमेरिका में नौकरी देने का कॉल आया? हो जाएं सावधान!
नई दिल्ली। अगर आपके पास किसी अनजान फोन नंबर (Unknown Number) से अमेरिका में नौकरी देने के कॉल (Phone Call for Providing Job in US) आए हैं तो सावधान! ऐसे कॉल्स पर भरोसा कर आप खुद को बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं। नकली फोन नंबरों से आने वाले ऐसे कॉल्स या यूं कहें कि स्पैम (Spam Calls) से आपके साथ बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है।
घोटालेबाज नकली फ़ोन नंबरों का उपयोग कर अपने आप को अमेरिकन कंपनी में सुपरवाइजर और मैनेजर बता कर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। कॉल करने वाले अक्सर खुद को उच्च पदस्थ अधिकारी बताते हैं। वे आपसे निजी जानकारी लेने के लिए लंबी बातचीत करते हैं। अगर आपने किसी घोटाले के संदेह में फोन नहीं उठाया, तो भी आपको ऐसे मैसेज मिलेंगे, जिनमें लिखा था कि जब आप इसे देखेंगे तो मुझे जवाब दें, धन्यवाद।
इन नंबरों से आ रहे हैं स्पैम कॉल्स
ये मैसेज और कॉल इस तरह से तैयार किए जाते हैं कि यूजर को यही लगता है कि कॉल किसी अमेरिकी कंपनी से आ रही है। फ़ोन नंबरों में अटलांटा, जॉर्जिया के लिए +1 (404), और शिकागो, इलिनोइस के लिए +1 (773) जैसे क्षेत्र कोड से फोन आता है। स्पैम के बारे में नई रिपोर्टें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से प्राप्त स्पैम में वृद्धि के महीनों बाद आई हैं।
टेलीग्राम यूजर्स भी बने निशाना
स्पैम की पिछली लहर इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया और इथियोपिया जैसे देशों के क्षेत्र कोड का उपयोग करके हुई थी। यह निश्चित नहीं है कि कॉल करने वाला इनमें से किसी भी देश में स्थित है। व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) के साथ-साथ ही टेलीग्राम (Telegram) जैसे अन्य प्रमुख मैसेजिंग ऐप के यूजर्स को भी घोटालों का शिकार बनाया गया है। ऐसे में यूजर्स किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यूजर्स स्पैम की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं।