Home » हिमाचल » Reservation के विरोध में Bharat Bandh : छिटपुट वाद-विवाद के बाद Una में हालात सामान्य
Reservation के विरोध में Bharat Bandh : छिटपुट वाद-विवाद के बाद Una में हालात सामान्य
Update: Wednesday, April 11, 2018 @ 11:41 AM
Bharat Bandh against Reservation: सुनैना जसवाल/ऊना। Reservation के विरोध में Bharat Bandh का जिला Una में मिला-जुला असर देखने को मिला। ऊना में ज्यादातर दुकानें खुली रही, वहीं जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा कुछ देर के लिए चक्का जाम भी किए गए। उधर, निजी बस यूनियन ने Bharat Bandh को अपना समर्थन दिया। यूनियन के सदस्यों ने काफी देर तक सरकारी बसों को भी रोके रखा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहरहाल, Reservation के विरोध में Bharat Bandh के आह्वान का Una जिला में मिला-जुला असर रहा। Una में सुबह से ही दुकानें खुलना शुरू हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कई स्थानों पर दुकानें बंद हो गई।
निजी बस ऑपरेटरों ने ऊना बस स्टैंड पर रोकी एचआरटीसी बसें, पुलिस मौके पर पहुंची
Una के निजी बस यूनियन ने पूर्ण रूप से Bharat Bandh का समर्थन करते हुए अपनी बसों को खड़ा कर दिया तो वहीं, सरकारी बसों को भी Una बस अड्डे पर रोका गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की एक सरकारी बस के चालक-परिचालक से बहस भी हो गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया, जिसके बाद सरकारी बसें अपने गंतव्य की ओर रवाना हो पाई। निजी बस ऑपरेटर ने कहा कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्वक है और जब तक Reservation खत्म नहीं होता ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे। वहीं पुलिस की माने तो किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि Una बस अड्डे पर जबरदस्ती सरकारी बसें रोकने की शिकायत मिली थी, लेकिन अब बसें सुचारु रूप से चल पड़ी है।