- Advertisement -
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को ऐसे ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) का सुल्तान नहीं कहा जाता, वह अपनी हर नई फिल्म के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। इस बार ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म ‘भारत’ ने भी कुछ ऐसा ही किया है। आपको बता दें कि भारत ने अपनी रिलीज (release) के पहले दिन में ही 42.30 करोड़ रूपए की बम्पर कमाई की है। इसके साथ ही यह सलमान खान के फिल्म करियर (career) की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। इससे पहले उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo) ने 40.35 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
#Salmania grips the nation… #Bharat storms the BO… Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller… #Bharat opens much bigger than Salman – Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]… Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
बता दें कि सलमान की यह फिल्म देश में इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की तुलना में भी सबसे आगे है। भारत ने इस साल रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्मों को करीब 20 करोड़ रूपए से पछाड़ा है। वहीं हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) 53 करोड़ की ओपनिंग के साथ भारत से एक पायदान ऊपर है। हालांकि अवेंजर्स एन्डगेम देश की चार भाषाओं में रिलीज भी हुई थी। इसके अलावा ये ईद के समय बड़े परदे पर आने वाली अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है। अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ एक ही दिन हुआ है, जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, ‘भारत’ भारत के फिल्म बिजनेस में नया कीर्तिमान भी स्थापित करती जाएगी।
- Advertisement -