-
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री-टिकैत का मिला साथ,जाटलैंड की कांग्रेस में जान फूंकेंगे राहुल
Last Updated on January 3, 2023 by sintu kumar
कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) एक ब्रेक के बाद आज दोबारा दिल्ली से शुरू होकर यूपी में प्रवेश (Entered UP) कर गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुए। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ रही।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kashmiri Gate, Delhi. https://t.co/LkmyYhTvt3
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
राहुल को यूपी में प्रवेश के साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का साथ मिल गया है। राहुल जाटलैंड में सुप्त पडी कांग्रेस में जान फूंकने का काम भी करेंगे। इस सबके बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अयोध्या के संतों का भी आशीर्वाद मिल गया हे।
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी ने प्रोटोकॉल का नहीं किया पालन-दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी रिपोर्ट
रामलला के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास (Chief Acharya of Ramlala Satyendra Das) ने यात्रा को स्वागत योग्य बताते हुए विश्वास जताया है कि ये यात्रा नाम के अनुरूप देश को एकजुट करने में सफल होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि राहुल गांधी जो लक्ष्य लेकर चल रहे हैं,वह भी रामलला की कृपा से पूर्ण होगा। वहीं,मायावती (Mayawati) ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं देकर बीजेपी (BJP)में हलचल पैदा कर दी है।