-
Advertisement
इस साल देश के सभी डॉक्टरों-नर्सों को दिया जाए भारत रत्न : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल भले ही दिल्ली के सीएम (Delhi CM) हैं, लेकिन देशभर में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कई नई पहलें करने का अपनी तरफ से प्रयास तो करते हैं, लेकिन उन पहलों पर विवाद भी हो जाता है। केंद्र सरकार से हर दूसरे दिन कोई मांग उठा देते हैं। अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस साल के लिए डॉक्टरों को भारत रत्न (Bharat Ratna to the Doctors) देने की मांग उठाई है। इसके लिए दिल्ली के सीएम डॉक्टरों द्वारा कोरोना काल में दी गई सेवाओं को वजह बताया है। हालांकि देखना यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उनके इस सुझाव पर क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना के गंभीर संक्रमण में 93% तक कारगर कोवैक्सिन, थर्ड फेज के ट्रायल का रिजल्ट जारी
इस वर्ष “भारतीय डॉक्टर” को भारत रत्न मिलना चाहिए। “भारतीय डॉक्टर” मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक
शहीद हुए डाक्टर्ज़ को ये सच्ची श्रद्धांजली होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा।
पूरा देश इस से खुश होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संकट (Corona Pandemic) में लोगों की सेवा के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) की मौत हो गई। इसलिए इस साल भारत रत्न ऐसे डॉक्टरों को दिया जाए। यही नहीं, पत्र में केजरीवाल ने नियम बदलने तक की मांग कर डाली है। अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि अगर नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं तो कानून में परिवर्तन किया जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को शुक्रिया कहने का यही सबसे अच्छा तरीका है।
दिल्ली के सीएम ने पत्र में लिखा है देश चाहता है कि इस साल भारत रत्न का सम्मान भारतीय डॉक्टरों (Bharat Ratna to the Doctors) को दिया जाए। केजरीवाल का कहना है कि इससे मेरा तात्पर्य किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, अपितु देश के सभी डॉक्टर्स, नर्स और पैरामैडिक्स के समूह को ये सम्मान मिलना चाहिए। केजरीवाल ने आगे लिखा है, कोरोना से लड़ते हुए अनेक डॉक्टरों और नर्सों (Doctors and Nurses) ने अपनी जान गंवाई, यदि हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करते हैं तो ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।