- Advertisement -
फतेहपुर। जिला कांगड़ा के विधानसभा फतेहपुर के एक निजी स्कूल परिसर मे भारतीय मजदूर संघ का 66वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की संघ एक सप्ताह का सरकार जगाओ कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश के सभी डीसी व एसडीएम को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार जगाओ सप्ताह 24 जुलाई से से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा, इसमें मजदूरों की मांगो को रखा जाएगा व मजदूर विरोधी नीतियों का भी विरोध किया जाएगा । अगर इस पर तय समय पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा तो संघ आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जो निजी कंपनियों में काम करने का समय आठ घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे किया जा रहा है उसका भी विरोध किया जाएगा।
- Advertisement -