Home»मनोरंजन • बॉलीवुड» भारती सिंह ने एनिवर्सरी पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, देखें
भारती सिंह ने एनिवर्सरी पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, देखें
Update: Wednesday, December 5, 2018 @ 5:49 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली।कॉमेडियन भारती सिंह की हर्ष लिंबाचिया से शादी को एक साल पूरा हो चुका है। इस ख़ास मौके पर भारती सिंह ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी शादी की रस्मों को दिखाया है।
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारी जिंदगी के लिए गए सबसे बेस्ट फैसले को सेलिब्रेट करते हुए पहली एनिवर्सरी। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इसे अंजाम तक पहुंचाया।’ इस वीडियो में भारती ने अपनी शादी के कुछ लम्हों को फैंस के साथ शेयर किया है। हाल ही में भारती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 2020 मां बनेंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे और हर्ष को बच्चे बहुत पसंद हैं। हर्ष तो गलियों में लोगों के बच्चे उठाता रहता है।हमने फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचा है. साल 2020 तक मैं मां बन जाऊंगी। मैंने तो हर्ष को बोला था कि मैं प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक स्टेज पर परफॉर्म करूंगी।’ बता दें कि भारती जल्द ही अपने पति के साथ खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अभी इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट कर रही हैं।