भटियात युवक मर्डर केसः घटनास्थल पर विधायक के साथ भिड़ गए पूर्व विधायक
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 9:17 AM
चंबा। भटियात के कुंजर महादेव के पास मिले पातका मढ़ गांव के लापता (Missing) युवक प्रेम के शव मामले में घटनास्थल पर पहुंचे विधायक विक्रम जरयाल के साथ पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया (Kuldeep Pathania) भिड़ गए। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर ही दोनों पक्षों के बीच खासे जुबानी तीर चले। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद बड़े बुजुर्ग दोनों पक्षों को इस समय न भिड़ने की नसीहते देते रहे।
उधर, युवक प्रेम की मां ने भी विधायक विक्रम जरयाल (MLA Vikram Jaryal) को खरी खोटी सुनाई। वहीं, विक्रम जरयाल का कहना था कि वो भी चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच (Investigation) हो तथा आरोपी बचने न पाएं। इससे पहले ही जरयाल इस प्रकरण में साजिश होने की बात कहते हुए शव को यहां हाल ही में रखने का संदेह व्यक्त कर चुके हैं। बता दें कि युवक प्रेम की मां ने शव के पास मिले कपड़ों से अपने लाडले को पहचाना। खास बात यह कि अपने बेटे को खो चुकी मां का दर्द तो समझा जा सकता है, लेकिन ऐसे वक्त पर घटनास्थल पर राजनीतिक बहस कहां तक जायज कही जा सकती है।