- Advertisement -
Bhoranj election Pawan chandel fight independently : हमीरपुर। बीजेपी जिस भोरंज को केकवॉक मान रही थी वह पहले ही कदम पर परेशानी भरा दिख रहा है। कारण सीधा है इस उपचुनाव के शुरुआती दौर में ही भगवा पार्टी को बगावत का दंश झेलना पड़ रहा है। बगावत करने वाला कोई और नहीं बल्कि पार्टी के ही पवन चंदेल हैं।
पवन चंदेल ने पार्टी टिकट न मिलने से रुष्ट होकर बगावत का झंडा उठा लिया है,अब वह आज नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। उन्हें पार्टी ने इस उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान का कवरिंग कैंडिडेट बनाया था,पर अब तो पवन चंदेल खुद ही आजाद तौर पर कैंडिडेट होंगे।
वर्तमान में भोरंज से जिला परिषद सदस्य पवन चंदेल आरएसएस से जुडे़ रहे हैं,उन्हें कई हिंदू संगठनों का भी समर्थन हासिल है। ऐसा भी पता चला है कि आज पवन के नामांकन से पहले कई बीजेपी कार्यकर्ता भी भगवा पार्टी को अलविदा करते हुए अपने इस्तीफे देंगे।
पवन का कहना है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपनी बात पत्रकारों के सम्मुख रखेंगे। याद रहे कि भोरंज उपचुनाव ईश्वर दास धीमान के निधन के बाद होने जा रहा है। पार्टी ने उनके बेटे डॉ.अनिल धीमान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- Advertisement -