- Advertisement -
bhoranj election promila got ticket : हमीरपुर। भोरंज उपचुनाव में अब प्रोमिला कांग्रेस की और से चुनाव लड़ेगी। सोमवार को उन्हें पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया है। शनिवार देर शाम को जहां प्रेम कौशल को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था वहीं सोमवार सुबह ही प्रोमिला को प्रत्याशी घोषित किया गया। प्रोमिला वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य है और दो बार समीरपुर वार्ड से जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं। प्रेम कौशल का नाम फाइनल होने के करीब अढ़तालीस घंटे बाद ही टिकट पर घमासान मचा और प्रेम कौशल का टिकट काट कर प्रोमिला को टिकट दिया गया। भोरंज उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 9 लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास टिकट के लिए आवेदन किया था। चर्चा के बाद पांच सदस्यों का पैनल हाइकमान के पास फाइनल करने के लिए भेजा गया था।
पार्टी के भीतर हुए इस टिकट के खेल पर सभी हैरान है। जाहिर है कि पूर्व में भोरंज उपचुनाव के लिए प्रोमिला ने प्रबल दावेदार होने का दावा किया था। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में प्रोमिला पिछले 19 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। अब कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए कौशल का टिकट काट कर उनको पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
- Advertisement -