-
Advertisement
Bhota | Hungama | Big Braking
/
HP-1
/
Nov 27 20242 months ago
हमीरपुर जिले के राधा स्वामी सत्संग ब्यास के चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर बुधवार को सैकड़ों लोग फिर धरने के लिए जुट गए। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरना के दौरान अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। नैना देवी से बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल व हमीरपुर से आशीष शर्मा भी मौके पर लोगों के धरने के बीच पहुंच गए हैं।
Tags