- Advertisement -
बेंगलुरु। यहां पर आयोजित किए गए एयरो इंडिया शो (Aero india show) के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा (accident) हुआ है। शनिवार को शो के दौरान उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब उसकी पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अचानक आग (fire) लग गई। बताया गया कि इस हादसे में 300 गाड़ियां (300 cars) जलकर खाक हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। फायर डिपार्टमेंट द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले एयरो इंडिया शो के आगाज से पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था। जब रिहर्सल के दौरान येलहांका एयरबेस से रिहर्सल (Rehearsal) के लिए उड़े वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के दो हॉक्स विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में पायलट (विंग कमांडर) साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि इस दौरान उन दोनों को भी गिरने के चोटें आई थीं। जिसके बाद आज फिर शो के दौरान यह दूसरा हादसा हो गया। ताजा अपडेट के मुताबिक भीषण आग के चलते एयर शो को रोक दिया गया है। आग लगने का क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है।
- Advertisement -