-
Advertisement
चुनाव के बीच विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, घर से पकड़ा शराब का जखीरा
Vigilance Action: धर्मशाला। लोस चुनावों के बीच शराब तस्करी (Liquor smuggling) का खेल जोरों से चल रहा है। शराब माफिया (Liquor Mafia) द्वारा यहां-वहां शराब की खेप छुपाई गई है। विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन पंचायत भोलखास में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। विजिलेंस धर्मशाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भोलखास निवासी चैन सिंह पुत्र कीकर सिंह के घर में ASP विजिलेंस धर्मशाला (ASP Vigilance Dharamshala) बद्री सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ दबिश दी तथा घर के अंदर रखी गई 730 पेटी देसी शराब (संतरा मार्का) पकड़ने में सफलता हासिल की है। शराब की खेप को देखकर हर कोई सन्न है कि आखिरकार इतनी खेप कहां से और कब लाई गई है।
क्या बोले ASP बद्री सिंह?
ASP विजिलेंस बद्री सिंह ने बताया कि इस बारे में शनिवार देर रात को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर टीम का गठन करके दबिश दी गई और 730 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। शराब का जखीरा भी विजिलेंस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी कि यह शराब कहां से लाई गई है और इसको कहां सप्लाई किया जाना है। यह शराब संसारपुर टैरेस की फैक्टरी से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चैन सिंह से सख्ती से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी केस दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा।