-
Advertisement
अमेरिका में एक और बड़ा हमला, न्यूयॉर्क के क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी, 11 की मौ#त
New York Night Club Shooting: अमेरिका में नए साल की शुरुआत खून-खराबे से हुई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में तीसरा बड़ा हमला हुआ है। न्यू ऑरलियन्स (New Orleans)के बाद अब न्यूयॉर्क (New York) के एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस घटना में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थितअमेजर नाइट क्लब में हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) की, जिसमें 13 लोग गोली लगने से घायल हुए। इनमें से 11 की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ( Police)तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली थी। इस हमले में तीन अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हमले में दो लोग शामिल हो सकते हैं। अब तक किसी हमलावर को पकड़ा नहीं जा सका है।
नए साल की खौफनाक शुरुआत
नए साल के पहले दिनअमेरिका के लूसियाना स्टेट(louisiana state) के न्यू ओर्लियंस शहर में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए जुटी लोगों की भीड़ पर एक आतंकी ने ट्रक चढ़ा दिया। इस दहशतगर्द ने पहले जश्न में शामिल लोगों को ट्रक से कुचलने की कोशिश की, इसके बाद ट्रक से उतर कर भीड़ पर अंधांधुध फायरिंग भी की। इस आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो पुलिसवालों समेत 30 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
नेशनल डेस्क