- Advertisement -
नई दिल्ली। बिग बॉस-12 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इस बार अपनी फटी हुई (ripped) जींस को लेकर चर्चा में हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रही सृष्टि का हाल ही में बॉयफ्रेंड (Boy friend) मनीष नागदेव से ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद मनीष ने सोशल मीडिया पर इस रिलेशनशिप के बारे में कई पोस्ट किए थे, मगर सृष्टि ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। फिलहाल वह छुट्टी (Holiday) पर हैं और अकेले ही वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं। हाल ही में सृष्टि ने एम्यूजमेंट पार्क घूमते हुए अपनी कुछ फोटोज (Photos) पोस्ट की हैं, जिनको लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, सृष्टि ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें उन्हें ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल होना पड़ा है। इन फोटोज में सृष्टि ने रेड टॉप और डैमेज जींस पहन रखा है। हालांकि डैमेज जींस फैशन का हिस्सा बन चुकी हैं, मगर फोटो में सृष्टि का जींस इतना ज्यादा फटी है कि यूजर्स उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। उनकी जींस पर बकवास ड्रेसिंग सेंस, एयर कंडीशनर जींस जैसे कमेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि शॉर्ट्स ही पहन लेती बहन, ये जींस कुछ ज्यादा ही फटी है। दूसरे ने लिखा, जींस पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया है क्या? वहीं, कुछ यूजर्स सृष्टि को कपड़े देने की बात कह रहे हैं। हालांकि सृष्टि ने इन कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है।
- Advertisement -