-
Advertisement
बड़ा बदलावः NCERT की किताबों में अब INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान (NCERT) और प्रशिक्षण परिषद की किताबों में अब INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा। किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को NCERT ने मंजूरी दे दी है। NCERT की एक उच्च स्तरीय समिति ने इंडिया के स्थान पर भारत लिखे जाने की सिफारिश की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। यह सिफारिश NCERT पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए गठित प्रोफेसर ‘ सीआई आईजैक’ की अध्यक्षता वाली समिति ने की थी। सिफारिश के अनुसार, प्रथम से लेकर हाईस्कूल की पाठ्यपुस्तकों में देश का नाम इंडिया नहीं भारत होना चाहिए।
पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक के अनुसार, पैनल ने सर्वसम्मति से इंडिया की जगह भारत (Bharat) शब्द इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा था जिसे मंजूरी मिल गई है। यह प्रस्ताव कुछ समय पहले ही रखा गया था। इसे मंजूरी मिल जाने पर अब NCERT की किताबों में इंडिया (India) की जगह भारत लिखा जाएगा।
NCERT समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक ने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ की जगह पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ पढ़ाने की शुरुआत करने की सिफारिश करने के साथ सभी विषयों के लिए पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) शुरू करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा, कि ‘समिति ने हिंदू राजाओं की युद्ध में जीत को पढ़ाने की सिफारिश की है। अभी किताबों में हमारी हार को दर्शाया गया है, लेकिन मुगलों और सुल्तानों पर हमारी जीत को नहीं बताया गया है’।