-
Advertisement
अनिरुद्ध का बड़ा खुलासा: सीएम जयराम फोन कर मिलने को बुला रहे, कहा-मैं बिकाउ नहीं
शिमला। कांग्रेस एमएलए अनिरुद्ध सिंह (Congress MLA Anirudh Singh) ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने उन्हें कई बार फोन कर मिलने के लिए बुलाया है। लेकिन मैं बिकाउ नहीं हूं। यह खुलासा उन्होंने आज मीडिया के सामने किया। कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता (Congress Leaders) अपनी मर्जी से बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। नेताओं को ईडी सीबीआई जांच के नाम पर डराया जा रहा है। मुझे भी सीएम जयराम ठाकुर ने खुद फोन (Phone) किया था और मिलने के लिए कार्यालय में बुलाया गया। यहां तक कि मुझे भी डराया धमकाया गया। लेकिन मैं उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और ना ही मैं बिकाउ हूं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) का सच्चा सिपाही हूं। मैं किसी के बहकावे में नहीं आउंगा।
यह भी पढ़ें:हर्ष महाजन के फैसले पर प्रतिभा सिंह ने जताई हैरानी, कहा- पार्टी को नहीं पड़ेगा फर्क
वहीं हर्ष महाजन के बीजेपी में जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह उनके निजी कारण हो सकते हैं। उन्हें भी बीजेपी ने डराया धमकाया होगा। ईडी और सीबीआई (ED-CBI) जांच के नाम पर डराया होगा। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मैं जनता से एक अपील जरूर करूंगा कि जो नेता चुनाव के समय दल बदल रहे हैं ऐसे नेताओं को वोट ना करें। अनिरुद्ध ने बीजेपी पर पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया और अब उसी धन से विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। पूरे देश में बीजेपी का यही खेल चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group