-
Advertisement
महेश्वर सिंह का बड़ा खुलासा, जेपी नड्डा के कहने पर ही भरा था नामांकन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछाने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गृह जिला बिलासपुर के बाद राजधानी शिमला (Shimla) पहुंचे हैं। यहां उन्होंने विशेष रूप से मुलाकात के लिए महेश्वर सिंह ठाकुर (Maheshwar Singh Thakur) को बुलाया है। शिमला के होटल पीटरहॉफ में महेश्वर सिंह के साथ मुलाकात का दौर जारी है। उनके साथ इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का कहना है कि सभी बागियों से बातचीत की जा रही है। जल्द ही सभी बागियों को मना लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का दावा: 29 तक हर हाल में मान जाएंगे रूठे नेता; महेश्वर पहुंचे शिमला
वहींए दुसरी तरफ कुल्लू से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन (Nomination) भरने वाली महेश्वर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के कहने पर ही भरा है। महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा से बात करने के बाद ही नामांकन भरा था। फोन पर दोनों की बात हुई थी, उसके बाद ही उन्होंने नामांकन भरा। महेश्वर सिंह ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनका नामांकन रद्द हो और जनता के बीच गलत संदेश जाए। ऐसे में उन्होंने जेपी नड्डा और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया। वहीं बेटे के आजाद नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि बेटे पर किसी का जोर नहीं चलता। उन्होंने अपनी बेटे के साथ बातचीत की, लेकिन वे नहीं माने।