-
Advertisement
Mosque Protest Live : बड़ा प्रदर्शन-विक्रमादित्य बोले, अवैध हुआ निर्माण तो गिराएंगे
Protest Over Mosque Dispute In Shimla: शिमला के संजौली मस्जिद (Mosque) के पास हिंदू संगठन जोरदार तरीके से प्रदर्शन (Protest in Shimla) कर रहे हैं। ये प्रदर्शनकारी मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री (PWD Minister) विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है। विक्रमादित्य ने कहा है कि अगर मस्जिद अवैध पाई जाती है तो उसे गिरा दिया जाएगा। इससे पहले पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) मस्जिद को अवैध बता चुके हैं। वह भी इसे गिराने की मांग कर चुके हैं।
किसी को भी सही तरीके से विरोध करने का अधिकार
प्रदर्शन के बीच आज विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि स्थिति बिल्कुल साफ है कि हर किसी को सही तरीके से विरोध करने का अधिकार है। कोई भी विरोध कर सकता है लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए कि शांतिपूर्ण माहौल खराब हो। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस की ओर से कदम उठाए हैं। जहां तक उस अवैध निर्माण की बात है, तो अगर वह अवैध (Illegal) पाया जाता है तो उसे जरूर गिराया जाएगा, लेकिन उससे पहले कोई कार्रवाई करना उचित नहीं होगा।
शिमला में माहौल तनावपूर्ण
खैर इस सबके बीच इस वक्त शिमला में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (Police Lathicharge) भी करना पडा है। इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पानी की बौछारें भी छोड़ी गई हैं। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं।
-संजू चौधरी