-
Advertisement
हिमाचलः मनाली-केलांग मार्ग पर बड़ी चट्टान गिरी, अटल टनल रोहतांग से आवाजाही बंद
कुल्लू। हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां पर बारिश से नुकसान ना हुआ हो। जिला कुल्लू में मनाली-केलांग मार्ग पर नेहरूकुंड के पास पहाड़ी से चट्टान सड़क पर आ गिरी। जिसके कारण मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया है। छोटे वाहन नेहरूकुंड पुल से बुरुआ होते हुए पलचान भेजा जा रहा है। बीआरओ इस बड़ी चट्टान के हटाने में जुटा है। बताया जा रहा है कि चट्टान देर रात गिरी है। गनीमत रही कि कोई चपेट नहीं आया है। लेकिन सड़क बंद हो गई है।
एसडीम मनाली सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मनाली के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने से जगह जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा कि नेहरू कुंड के पास पहाड़ी से भारी चट्टान नेशनल हाईवे 3 पर आ गई है जिसके बाद अटल टनल रोहतांग से लाहुल स्पीति के लिए यातायात बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया है जहां पर चट्टान को तोड़ने का कार्य चल रहा है ऐसे में कुछ समय के बाद इस सड़क पर यातायात बहाल किया जाएगा बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया चट्टान को हटाकर सड़क जल्द बहाल कर ली जाएगी। बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद हुआ है, उसे भी बहाल किया जा रहा है।
लाहुल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी बर्फबारी के खतरे को देखते हुए इस सड़क मार्ग को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। लाहुल घाटी के बारालाचा, शिंकुला, तंगलंग ला और कुंजुम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिस कारण लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया गया है। आरएम केलांग मंगल मनेपा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्रों पर लगातार हिमपात हो रहा है। लिहाजा निगम ने लेह-केलांग-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। मनेपा ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल इस बस सेवा को केलांग-दिल्ली के बीच ही चलाया जा रहा है। कुल्लू में भारी बारिश के चलते 1 दर्जन से अधिक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गए हैं।