-
Advertisement
Himachal में बड़ा घोटाला, बाइक, BMW व स्विफ्ट Car में ही ढो डाली रेत-बजरी !
Himachal Scam : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की मलैंहणी पंचायत में मनरेगा (MANREGA)और खनन कार्यों (Mining) में बड़े पैमाने पर घोटाले (Big scam) का खुलासा हुआ है। मामला सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ का है। मलैंहणी पंचायत के पूर्व प्रधान बग्गा राम ने आरटीआई (RTI) के माध्यम से इस घोटाले का पर्दाफाश किया है। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर 300 फीट रेत और बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट कार (BMW and Swift Cars)में खनन सामग्री की ढुलाई का चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है।
घोटाला पिछले चार वर्षों से चल रहा
बग्गा राम ने आरोप लगाया कि वर्तमान पंचायत प्रधान और सचिव की मिलीभगत से यह घोटाला (Scam) पिछले चार वर्षों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही वेंडर को बार-बार टेंडर दिए जा रहे हैं, और बिलों में खनन वाहनों के बजाय कारों और मोटरसाइकिलों के नंबर दर्ज किए गए। बग्गा राम ने बीडीओ नालागढ़ (BDO Nalagarh) को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो वे हाई कोर्ट का रुख करेंगे।
-नरेंद्र कुमार
