-
Advertisement
हिमाचल की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा, वित्त आयोग ने जारी की करोड़ों की धनराशि
Finance Commission : वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल के लिए राहत भरी खबर सामने आई है जिससे हिमाचल की अर्थव्यवस्था सुधरने के आसार हैं। दरअसल, सुक्खू सरकार के लिए केंद्र से पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत 99 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि को पंचायती राज संस्थाओं के लिए मंजूर किया गया है। यह राशि एक किश्त में सरकार को जारी की जाएगी।
वित्तीय सेहत सुधरने की उम्मीद
वित्त आयोग से यह राशि मंजूर होने के बाद, प्रदेश सरकार की वित्तीय सेहत सुधरने की उम्मीद है। केंद्र से मिलने वाली इस राशि को दस दिन के अंदर पंचायती राज संस्थाओं में बांटना होगा। वहीं ऐसा न करने की सूरत में प्रदेश सरकार को पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि पर ब्याज चुकाना होगा। इस धन राशि को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और जल आपूर्ति जैसे कामों पर खर्च किया जाएगा। वहीं, बारिश के पानी को इक्क्ठा करने के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि गर्मियों में जल संकट से न जूझना पड़े।