-
Advertisement
Breaking: सोलन नगर निगम में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस की बागी ऊषा बनी मेयर, बीजेपी की मीरा आनंद डिप्टी मेयर
नरेंद्र कुमार/ सोलन। कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार सोलन नगर निगम को मेयर व डिप्टी मेयर मिल ही गए। नगर निगम सोलन( MC Solan) के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस ( Congress) को बड़ा झटका लगा है। उलटफेर के तहत कांग्रेस की बागी ऊषा शर्मा मेयर( Usha Sharma Mayor) चुन ली गई तो बीजेपी( BJP) की मीरा आनंद डिप्टी मेयर चुनी गई। इससे पहले कांग्रेस( congress) का मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर कब्जा था।
आज हुए चुनाव में कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार सरदार सिंह ठाकुर थे। लेकिन बंद कमरे में चली वोटिंग के दौरान कांग्रेस से नाराज चल रही पार्षद ऊषा शर्मा ने भी मेयर पद का नामांकन भरा। जब वोटिंग हुई तो ऊषा शर्मा को 11 वोट पड़े और सरदार सिंह को 6 वोट मिले। मेयर पद के लिए ऊषा सिंह को 11 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सरदार सिंह को 6 वोट पड़े।
वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए BJP की मीरा आनंद को 12 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संगीता को 5 वोट मिले। इस तरह सोलन नगर निगम में पूर्ण बहुमत के बावजूद पार्टी का मेयर पद का प्रत्याशी चुनाव हार गया और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। सोलन में कांग्रेस पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है।