- Advertisement -
नई दिल्ली। कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में शुरुआत से हितेन तेजवानी से फ्लर्ट करने वाली अर्शी खान उनसे नाराज हो गईं हैं। ‘वीकेंड का वार’ के दौरान हितेन का एक राज सामने आने से अर्शी बेहद नाखुश नजर आईं। रविवार रात को प्रसारित हुए शो के दौरान यह पता चला कि हितेन ने नॉमिनेशन में उन्हें नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे को सेफ किया था इस बात से अर्शी हितेन से नाराज हो गईं। वह इतनी गुस्सा थीं कि उन्होंने सबके सामने कहा कि हितेन ने उनका भरोसा तोड़ा है।
शो में ऐपी फिज कॉलर ऑफ द वीक ने अर्शी और हितेन के बीच आग लगाने का काम किया। उन्होंने हितेन से सवाल किया कि आपने सबको यकीन दिलाया कि आपने नॉमिनेशन में अर्शी खान को बचाया था लेकिन असल में आपने शिल्पा शिंदे को बचाया था। आपने ऐसा क्यों किया। ये सुनते ही घरवालों और अर्शी खान के होश उड़ गए। इस पर हितेन ने कहा कि मुझे जिस-जिस को बताना था मैंने बता दिया था। मैं जब कनफेशन रूम से बाहर निकला तो सबसे पहले मुझसे पूछा गया कि अर्शी ना… तो मैंने हां कह दिया। मैं डिसकस नहीं करना चाहता था तो मैंने हां कह दिया। शिल्पा मेरा एक बार फेवर कर चुकी थीं तभी मैंने उन्हें बचाया था। इसके बाद अर्शी भड़क गईं और कहने लगी कि आपने मेरा ट्रस्ट तोड़ दिया। अर्शी ने कहा कि हितेन कभी भी उनके लिए खड़े नहीं हुए हैं। अर्शी ने यह भी कह दिया कि आज से न तो शिल्पा उनके लिए कुछ है न ही हितेन। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में अर्शी की यह नाराजगी किस हद तक जाती है।
- Advertisement -