- Advertisement -
नई दिल्ली । Oscar awards 2019 में हर बार की तरह इस बार भी फिल्म जगत के मशहूर पहुंचे और फंक्शन में चार चांद लगाए। कई सेलेब्रिटीज तो फैशन के मामले में इतने अच्छे होते हैं कि हर किसी की नजर उनसे हटती ही नहीं वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो कुछ अतरंगी कपड़े पहनकर आते हैं और उन पर से भी किसी की नजर नहीं हटती। कुछ ऐसे ही फैशन डिजास्टर इस बार भी देखने को मिले। लीजिए आप भी देखिए …
Rachel Weisz ने ऑक्सर के रेड कार्पेट के दौरान रेड कलर की बड़ी ही अजीब ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस प्लास्टिक की थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रेड कार्पेट पर माया की पिंक फ्लोरल ड्रेस उनके ऊपर काफी अनफिट दिखी। ड्रेस का कलर और पैटर्न हर किसी की आंखों में मानों चुभ रहा हो।
एक्ट्रेस Meagan Good की ड्रेस में काफी लंबा स्लिट दिया हुआ था। ऐसा लग रहा था कि ड्रेस को स्लिट देने के लिए फाड़ा गया हो।
रेड कार्पेट पर पिंक फरी ड्रेस में जब एक्ट्रेस Kacey Musgraves पहुंची तो वह बेहद फनी लगीं। उनकी फर वाली ड्रेस बेहद अनस्टाइलिश थी जिसमें से उनकी अंडवियर की झलक साफ दिख रही थी।
ब्रिटिश एक्ट्रेस Olivia Colman ने रेड कार्पेट पर डार्क ग्रीन ड्रेस पहनी थी। ड्रेस में शोल्डर की ओर बड़ा सा बो लगा हुआ था जिसने सभी का ध्यान खींचा।
इस साल फैशन डिजास्टर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर Sarah Paulson रहीं। उनका कट आउट पिंक ड्रेस और उसमें से भी मिड सेक्शन से लटकती स्ट्रिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी।
- Advertisement -