- Advertisement -
नई दिल्ली। Nitish के Bihar में शराबबंदी का हाल यह है कि उन्हीं की सरकार में गठबंधन वाली पार्टी BJP के MP का बेटा शराब पीते हुए पकड़ा गया है। Police अवैध तरीके से शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, उसी दौरान MP Hari Manjhi का बेटा Rahul Manjhi पकड़ा गया। जब पुलिस ने छापा मारा तो वह शराब पी रहा था। उसके बाद Police ने उसका मेडिकल करवाया,जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। बाद में उसे Court में पेश किया गया जहां से उसे Judicial Custody में भेज दिया गया है। उधर, इसके बाद BJP MP Hari का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है, वह तो एक शादी से घर लौट रहा था। उनका कहना है कि यह साजिश है, जिसके तहत उसे फंसाया गया है।
- Advertisement -