-
Advertisement
नीतीश कैबिनेट का विस्तार : शाहनवाज हुसैन व सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सहित 17 ने ली शपथ
नई दिल्ली। बिहार में नई सरकार गठन के लगभग दो महीने बीतने के बाद आज मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) विस्तार किया गया। इसमें बीजेपी कोटे से नौ और जेडीयू कोटे से आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। अब सीएम के अलावा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हो गए हैं। इससे पहले 16 नवंबर को जब नीतीश ने सीएम के तौर पर शपथ ली थी तब 15 मंत्री मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnavaz hussain) ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली। करीब 20 साल के बाद शाहनवाज हुसैन ने फिर से मंत्री पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी असम में क्यों बोले- विदेश में भारतीय चाय को बदनाम करने की रची जा रही साजिश
शाहनवाज का कहना है कि ये उनका सौभाग्य है, उन्हें उनकी जमीन पर काम करने का मौका मिल रहा है। नीतीश कुमार और शाहनवाज हुसैन दोनों ही अटल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। शाहनवाज हुसैन के बाद जदयू से श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। श्रवण कुमार को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वह पहले भी नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।
How blessed I feel to have been assigned this glorious opportunity to serve people yet again as a Minister of Bihar Cabinet.
I am forever in gratitude of Hon CM Shri @NitishKumar for reposing his faith in my abilities.
I thank all whose wishes are my constant strength. 🙏 pic.twitter.com/ONXpe58YxE
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 9, 2021
इसके बाद बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने मंत्री पद की शपथ ली। वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं।
सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। 2017 में जदयू से बीजेपी में आए हैं। 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं।
पूर्णिया के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। वे पहले भी कई मंत्रालय संभाल चुकी हैं।
जदयू के संजय झा ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें सीएम नीतीश का करीबी माना जाता है।
बीजेपी के प्रमोद कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। मोतिहारी से लगातार पांच बार जीत हासिल की है। पहले भी मंत्री रह चुके हैं।
जदयू नेता मदन सहनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे बहादुरपुर से विधायक हैं।
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
शाहनवाज हुसैन – बीजेपी
श्रवण कुमार – जदयू
मदन सहनी – जदयू
प्रमोद कुमार – बीजेपी
संजय झा – जदयू
लेसी सिंह – जदयू
सम्राट चौधरी – बीजेपी
नीरज सिंह – बीजेपी
सुभाष सिंह – बीजेपी
नितिन नवीन – बीजेपी
सुमित कुमार सिंह – निर्दलीय
सुनील कुमार – जदयू
नारायण प्रसाद – बीजेपी
जयंत राज – जदयू
आलोक रंजन झा – बीजेपी
जमा खान – जदयू
जनक राम – बीजेपी