- Advertisement -
सोलन। हिमाचल (Himachal) के सोलन (Solan) जिला के पुलिस थाना धर्मपुर (Police Station Dharampur) के तहत हुए सड़क हादसे में बिहार निवासी चालक की मौत हो गई है। वहीं, उसका दोस्त घायल है। घायल को एमएमयू सुल्तानपुर में दाखिल करवाया गया है। वहीं, पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि आज पुलिस थाना धर्मपुर में फोन द्वारा वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मुख्य आरक्षी अमित कुमार कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग -05 (NH-05) में स्थित जय हिंद पेट्रोल पंप कुम्हारड़ा में पहुंचने पर ओमनी वैन (नंबर HP15-4033) दुर्घटनाग्रस्त मिली। साथ ही मौका पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में वैन के बाहर सड़क पर अचेत अवस्था में मिले, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस द्वारा ईलाज के लिए नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर पहुंचाया गया। चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया व दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी उपचार के लिए एमएमयू सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
पुलिस ने वैन (Van) के मालिक का पता करके उसे नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर बुलाया। वैन मालिक विक्की सहोता के पहुंचने पर वैन में घायल व्यक्तियों बारे पूछताछ की गई। पूछताछ पर पता चला कि वैन को रोहित कुमार पुत्र राम निहोरा ठाकुर वार्ड नंबर 12 गांव व डाकघर खैखा तहसील सीतामढ़ी बिहार (Bihar) चला रहा था व इसके साथ इसका दोस्त अजय कुमार पुत्र खेम चंद निवासी गांव व डाकघर डुमैहर बनी तहसील कंडाघाट जिला सोलन था। हादसे (Accident) में मरने वाले की शिनाख्त रोहित कुमार के रूप में हुई। अजय कुमार घायल हुआ है। हादसा चालक रोहित कुमार की गलती व लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -