- Advertisement -
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के नतीजे आने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। कल दोपहर बाद तक यह लगभग तय हो जाएगा कि राज्य में अगली सरकार कौन बनाएगा। मंगलवार को बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना (Counting of votes) सुबह 8 बजे शुरू होगी। परिणामों का रुझान सुबह नौ बजे से आने की संभावना है जबकि वास्तविक परिणाम 2-3 बजे से सामने आने लगेंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक स्ट्रॉम रूम की सुरक्षा में 19 CAPF की कंपनियां तैनात रहेंगीं, वहीं 9 कंपनियों के हाथ में कानून व्यवस्था का जिम्मा रहेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 55 केंद्रो पर वोटों की गिनती होगी।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गणना होगी। सुबह 8:15 बजे ईवीएम से गणना की शुरुआत हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। मतगणना में लगभग 600 कर्मचारी लगाए गए हैं। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। आयोग के अनुसार मतगणना टेबुल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सेनेटाइज किया जाएगा।
कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे। बताया जा रहा है इस कारण चुनाव परिणाम आने में भी कुछ देरी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे पहले फतुहा विधानसभा और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा के परिणाम देर से आएंगे।
- Advertisement -