बाइक हादसे में जसूर के व्यक्ति की मौत, इंदौरा में युवती ने खाया जहर
Update: Wednesday, February 27, 2019 @ 5:31 PM
नूरपुर। जिला कांगड़ा (Kangra) के जसूर (Jasur) में एक बाइक (Bike) सवार व्यक्ति हादसे (Accident) का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death)हो गई। वहीं इंदौरा (Indora) में युवती ने जहरीला पदार्थ (Poisonous substance) निगल आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कार सहित मिला शव मामला हादसा या हत्या में उलझा
जानकारी के अनुसार हुसैन बख्श बाइक पर जसूर से सदवां की ओर अपने घर रात करीब 11.00 बजे जा रहा था। इस दौरान खजन के समीप वह बाइक सहित गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान हुसैन बख्श पुत्र फीरोज़ दीन निवासी लखवाल डाकखाना सदवां नूरपुर के रूप में हुई है। हुसैन बाइक पर अकेला ही घर जा रहा था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं इंदौरा के बडाला गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान मीनाक्षी देवी (19) पुत्री प्रेम कुमार गांव बडाला डा. बाहदपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। युवती ने जहरीला पदार्थ देर रात खाया था। जिसके बाद परिजन उसे पठानकोट
अस्पताल ले आए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।