- Advertisement -
चंबा। कोहरे से स्किड होकर सड़क से नीचे गिरने पर एक बाइक (Bike) सवार की मौत हो गई है। यह हादसा(Accident) डलहौजी-बनीखेत मार्ग पर भठियां मोड़ पर हुआ है। बाइक सवार की पहचान योग राज पुत्र स्व मानक चंद गांव भड़ियाटा डाकघर डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी (Police Station) बनीखेत में सूचना मिली कि डलहौजी-बनीखेत मार्ग पर भठियां मोड़ पर एक बाइक हादसे का शिकार हुई है।
सूचना मिलते ही बनीखेत चैकी का एक दल मौके लिए रवाना हो गया। मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को डलहौजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि सड़क पर कोहरा जमा होने के कारण बाइक स्किड होकर सड़क के नीचे जा गिरी। मामले में किसी की भी लापरवाही नहीं पाई गई है। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। शव का पोस्टमार्टम डलहौजी अस्पताल में करवाया जा रहा है।
- Advertisement -