- Advertisement -
नादौन। बस स्टैंड (Bus Stand) के बाहर मेन गेट के सामने एक बाइक लंबे रूट की बस के नीचे घुस गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। देखते ही देखते काफी लोग मौका पर इकट्ठा हो गए और बाइक (Bike) को बस के नीचे से काफी मश्क्कत के बाद निकाला गया।
हुआ यूं कि एक लंबे रूट की बस बस स्टैंड की ओर टर्न ले रही थी कि पीछे से गलत साइड से बाइक चालक ने बस के आगे से बाइक को ले जाने की कोशिश की। देखते ही देखते बाइक टर्न कर रही बस के नीचे घुस गई। लोगों का कहना है कि यदि बस चालक सूझबूझ से ब्रेक ना लगाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। एसएचओ (SHO) नादौन महेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष ने इस बारे कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने वाहन चालकों को चेताया कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि कोई अनहोनी न घटे।
- Advertisement -