-
Advertisement
हिमाचल: जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, खाई में गिरी गाड़ी; फॉरेस्ट गार्ड घायल
पालमपुर/जोगिंद्रनगर। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले कांगड़ा और मंडी जिला से सामने आए हैं। इन दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। पहला हादसा पालमपुर (Palampur) के पुलिस थाना भवारना के तहत सामने आया है। यहां एक जीप ने बाइक का जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दो सगे भाई बाइक पर सवार (Bike Rider) होकर पालमपुर से नगरोटा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नगरोटा से धीरा की तरफ आ रहे जीप चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में बाइक व कार में हुई जोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। घायलों को उपचार के लिए टांडा (Tanda) पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। भवारना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भवारना संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जीप चालक (Jeep Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में आगामी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत, 24 सवारियां घायल
इसी तरह से दुसरा मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां ड्यूटी पर जा रही फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में फॉरेस्ट गार्ड गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जोगिंद्रनगर में फॉरेस्ट गार्ड दीपिका पुत्री राजमल राणा गांव ग्युहणी घर से अपनी गाड़ी में ड्यूटी पर जा रही थी।
इसी दौरान ठाणागढ़ के पास अचानक से उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दीपिका को सिर में चोट लगी है। घायल को जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दीपिका के माता.पिता शिमला में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…