- Advertisement -
सुंदरनगर। चंडीगढ़-मानली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर (Sundernagar) के भवाना के निकट टैंकर की टक्कर से बाइक सवार (Bike Rider) युवक की मौत हो गई है। हादसे (Accident) के बाद टैंकर चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर टैंकर चालक (Tanker Driver) की तलाश में अभियान छेड़ दिया है। जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज कराई प्राथमिकी में बालक राम पुत्र बेसरिया राम निवासी भवाना ने कहा है कि रविवार दोपहर बिलासपुर की ओर जा रहे टैंकर ने गलत दिशा से तेज रफ्तारी में आकर मंडी की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार मंजल निवासी हैदराबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल (Injured) को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय उसकी बिलासपुर के निकट मौत हो गई है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
- Advertisement -