- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना अंब के तहत बॉम्बे पिकनिक स्पॉट (Bombay Picnic Spot) के पास कार (Car) की टक्कर से बाइक चालक (Bike Rider) की मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान राज कुमार पुत्र नाथु राम निवासी परचेली देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बॉम्बे पिकनिक स्पॉट के समीप कार व बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक राज कुमार निवासी कांगड़ा (Kangra) लहूलुहान हो गया। हादसे में घायल बाइक चालक (Injured bike rider) राज कुमार को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -