-
Advertisement
Himachal में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर गई जान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार (Bike Rider) की मौत हो गई। हादसा कुल्लू जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर राम शीला के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रामशिला गेमन ब्रिज के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया।
यह भी पढ़ें: संगड़ाह में खाई में गिरी कार, दो लोगों की गई जान
इस दौरान राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय भुवनेश्वर भेखली सारी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) चालक के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी कुल्लू प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।