- Advertisement -
ऊना। उपमंडल हरोली के गांव भदसाली में अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय मलकियत सिंह वासी पंडोगा ऊना (Una) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मलकियत सिंह बाइक पर सवार होकर खेतों में पानी लगाने जा रहा था कि ऊना-होशियारपुर रोड (Una-Hoshiarpur Road) पर एक अज्ञात ट्रक ने मलकियत की बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मलकियत सिंह की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Advertisement -