- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) के थाना हरोली के तहत ललड़ी में बस की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक (Bike) चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र कमल देव निवासी पुबोबाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शूरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम जसविंदर बाइक पर सवार होकर ललड़ी से घर की और जा रहा था। कुछ दूर जाने पर स्कूल के समीप एक प्राईवेट बस (Private Bus) के साथ टक्कर हो गई। हादसे में जसविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है जसविंदर हेयर ड्रेस की शॉप करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी हरोली अनिल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
- Advertisement -