मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 11:07 AM
सोलन। उपमंडल अर्की के तहत दाड़लाघाट में अज्ञात गाड़ी ने शिमला से बिलासपुर जा रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दाड़लाघाट के पेट्रोल पंप के पास देर रात किसी अज्ञात गाड़ी ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार मुजफरनगर (यूपी )निवासी परवेज मोहमंद को गम्भीर चोंटे आई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरन्त पुलिस थाना दाड़लाघाट को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग घायल को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।
आईजीएमसी शिमला में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोलन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश भी की जा रही है।