कुल्लू: डस्टर के नीचे आया बाइक सवार, गंभीर घायल
Update: Tuesday, April 30, 2019 @ 5:26 PM
कुल्लू। जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर गांधीनगर के पास एक बाइक (Bilke) सवार डस्टर के नीचे आ गया। इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल (Injured) हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि डस्टर गाड़ी के नीचे आए युवक को वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुशिकल से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। हादसे में घायल बाइक सवार (Injured Bike Rider) की पहचान सक्षम पुत्र श्याम लाल निवासी ढालपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार घायल का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Hospital) में चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।